
चित्रकूट 23 अगस्त 2025
चित्रकूट आज जिले की अग्रणी संस्था सेवा भारती द्वारा गरीबों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों,वृद्धजनों, दिव्यांगों के लिए तो पूरे वर्ष भर अनेकों अयामो के माध्यम से अपनी टूटी फूटी सेवा प्रदान करती है।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट आज जिले की अग्रणी संस्था सेवा भारती द्वारा गरीबों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों,वृद्धजनों, दिव्यांगों के लिए तो पूरे वर्ष भर अनेकों अयामो के माध्यम से अपनी टूटी फूटी सेवा प्रदान करती है।
शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार, समरसता, योग, बाल संस्कार, नशा मुक्ति, स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण, जल संवर्धन, वृक्षारोपण, कुपोषण, स्वालंबन, जैसे अनेको उपक्रमों जो सभ्य और स्वच्छ समाज मानवहित के लिए सर्वश्रेष्ठ हो सदैव प्रयत्नशील रहती है। इसी क्रम में भगवान राम की कर्मभूमि, तपोभूमि, आध्यात्मिक एवं पौराणिक धाम चित्रकूट धाम भदई अमावस्या में सैकड़ो किलोमीटर से पैदल चलकर आने वाले तीर्थ यात्रियों को थोड़ा विश्राम और कुछ जलपान कराकर उनकी थकान मिटाने का छोटा सा प्रयास निरंतर विगत कई वर्षों से अनवरत जारी है। जिला सेवा भारती के जिला महामंत्री ने बताया कि इस शुभ अवसर पर जिले में कार्यरत जिला समाज अधिकार कल्याण अधिकारी वैभव त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी यादव, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेन्द्र बहादुर सिंह, प्रणव पांडे आबकारी निरीक्षक, जिला प्रचारक लोकेंद्र, पूर्व जिला प्रचारक राजकुमार, गुरु प्रकाश शुक्ला जिला अध्यक्ष सेवा भारती, स्वालंबन प्रमुख शिव कुमार, पवन कुमार मैनेजर महाराष्ट्र बैंक, रामकिशोर करवरिया डीपीएम स्वास्थ्य विभाग, पूर्व में जिले में पदस्थ जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी विजय सोनी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान धर्मेंद्र कुमार सत्संगी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विजय दीक्षित, राजीव कुमार सहायक अध्यापक गोबरिया, शिवाकुमार, राम बहरी इंडेन गैस एजेंसी, सेवाराम दीक्षित बैंगलोर ने अपनी सहयोग राशि भेज कर सेवा प्रदान की। मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा। गुरु प्रकाश शुक्ला द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया