
दुमका:अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की एक बैठक आज शिवपहाड़ रोड, राज पैलेस, दुमका में आयोजित की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री शिवाजी क्रांति, प्रांत सचिव डॉ. अमूल्य पाल, उपाध्यक्ष नेहा सिंह, प्रचार आयाम प्रमुख आलोक रंजन, और पर्यावरण आयाम प्रमुख स्वपन कुमार दत्ता ने हिस्सा लिया।बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कई योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। 31 अगस्त तक अधिक से अधिक सदस्यता वृद्धि का लक्ष्य लिया गया।दुमका जिला इकाई के लिए स्थायी लेटरहेड की व्यवस्था, और नए पदों का सृजन प्रमुख बिंदु रहे। श्री अनय ओझा को संथाल परगना प्रमंडल का संयोजक नियुक्त किया गया जो कि वर्तमान में जिला सचिव के रूप में पद पर कार्यरत थे , वहीं ऋषभ गण को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई जो कि कोषाध्यक्ष के रूप में पद पर कार्यरत थे ।संगठन ने दुमका की व्यवसाई एवं समाजसेवी मनीषा राज वर्मा को जिला महिला आयाम प्रमुख और विकास विद्यालय के निदेशक नवीन मिश्रा को नए सदस्य के रूप में शामिल किया। बैठक में सिस्टम करेक्शन एवं ग्राहक हितों की रक्षा और जागरूकता बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया।