
समाहरणालय, गया
(जिला जन संपर्क शाखा)
गया, 23 अगस्त 2025, विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में आज डॉ० सफ़ीना ए०एन० (भा०प्र०से०) आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया सह-निर्वाचक सूची प्रेक्षक द्वारा जिला का प्रथम भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम समाहरणालय सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के जिला अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिलाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर भी उपस्थित थे।
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि ज़िले के सभी 10 विधानसभा में कुल 3866 मतदान केंद्र हैं। ड्राफ्ट रोल के अनुसार कुल 29,01,493 मतदाता हैं, जिनमें 15,27,675 पुरुष, 13,73,781 महिला एवं 37 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं।
बैठक में उपस्थित सभी राजनैतक दलों के प्रतिनिधियों से बारी बारी से सुझाव प्राप्त किया गया।
बैठक में गया विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। साथ ही आयुक्त महोदय ने निर्वाचन विभाग द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर प्रकाशित Absent, Shifted एवं Death मतदाताओं की सूची की भी समीक्षा की गयी तथा निर्देश दिया गया कि उक्त A/S/D मतदाताओं की सूची ऐसे विनिर्दिष्ट स्थलों पर प्रकाशित रहे, जहॉं मतदाताओं को सुगम हो।
उन्होंने सभी बीएलओ और बीएलए- सुपरवाइजर को अपने पास सटीक एवं अद्यतन डाटा रखने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि महादलित टोला का अलग-अलग डाटा तैयार कर सुरक्षित रखा जाय।
बीएलओ को विशेष रूप से निर्देश देते हुए कहा कि नाम, फोटो और सत्यापन से संबंधित आवश्यक कागजात को सही-सही दर्ज किया जाय, ताकि फाइनल सूची में किसी प्रकार की गलती न रहे तथा A/S/D मतदाताओं का पुनः सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।
आयुक्त महोदय ने किया कि नाम में किसी भी प्रकार का बदलाव केवल निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही किया जायेगा और गलत प्रविष्टियों को सुधारने के लिए प्रपत्र-8 भरवाना अनिवार्य है।
बैठक के दौरान आयुक्त महोदय ने कहा कि बीएलओ और सुपरवाइजर मिलकर प्रारूप सूची की जाँच करें और किसी भी परिवर्तन के लिए सभी विवरणों की प्रूफ रीडिंग अवश्य करें तथा सभी रिकार्ड को ध्यानपूर्वक दर्ज किया जाय।
आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि बीएलओ एप्प पर फॉर्म को डिजिटाइजेशन में कोई देरी नही करे। आयुक्त ने महिला मतदाताओ एवं 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओ पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिया कि विशेष जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओ को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाये।
सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को कहा कि आप भी अपने क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक करें।
आयुक्त महोदय ने अंत में कहा कि निर्वाचन कार्य एक गंभीर एवं संवेदनशील दायित्व है, इसलिए प्रत्येक बीएलओ और सुपरवाइजर को ईमानदारी और सजगता के साथ काम करना होगा।
सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ने बारी बारी से बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी, गया द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ एआईआर से संबंधित किये जा रहे कार्यो को सम्पन्न करवा रहे हैं। समय समय निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश संबंधित अवगत भी करवाया जा रहा है। कोई मतदाता छुटे नही इसपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बैठक में सभी 10 विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित पदाधिकारी एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़