
दुद्धी सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_सोनभद्र के दुद्धी नगर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी के छोटे भाई कृष्णा नन्द त्रिपाठी की पत्नी माया त्रिपाठी(52)वर्ष की अचानक हार्ट अटैक आने से हिंडाल्को हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।ज्ञात हो कि कृष्णा नन्द त्रिपाठी हिंडाल्को में कार्यरत हैं,आज शनिवार को समय लगभग 3 बजें दिन में भोजन करने के बाद अचानक घबराहट होने की बात कही पुत्र द्वारा अपने निजी वाहन से हिंडाल्को हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां पर कुछ समय के बाद इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।इनकी एक पुत्री और दो पुत्र हैं,मौत की खबर मिलते ही दुद्धी नगर में शोक की लहर दौड़ गई,मृतिका की पैतृक आवास पर उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते रहें।मृतिका की अंतिम संस्कार वाराणसी में रविवार को किया जाएगा।