
शिकारीपाड़ा:शिकारीपाड़ा पुलिस ने लाखों की पाइप चोरी मामले में पांच लोगों को पकड़ा है| थाना क्षेत्र अंतर्गत इंटर महाविद्यालय शिकारीपाड़ा के निकट से 7,84,100 रुपए की पाइप चोरी करते पांच व्यक्तियों को पकड़ा गया है तथा एक ट्रक एवं एक हाइड्रा को जप्त किया गया है| समाचार लिखे जाने तक सभी को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि मामला दर्ज हो जाने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा। मौके से बरामद 18 पीस पाइप डी आई 400 एम एम के -9 के संबंध में उन्होंने बताया कि पाइप सरस डंगाल में कार्यरत कल्पतरू प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड का है जो वर्तमान समय में काठीकुंड एवं शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घर-घर जल पहुंचाने के कार्य में प्रयुक्त किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के असिस्टेंट मैनेजर राम बहादुर चौरसिया ने बताया कि 22 अगस्त 2025 को मेरे सुपरवाइजर अरविंद कुमार ने देखा कि मेरे द्वारा रखा गया पाइप, जिसकी कुल संख्या 75 पीस है। हाइड्रा जे एच 04 यू 6765 द्वारा ट्रक संख्या एच आर 63 के 5633 पर लोड किया जा रहा है| उसमें 18 पीस पाइप लोड किया जा चुका था| इसकी जानकारी मिलते ही मैंने शिकारीपाड़ा पुलिस को सूचित किया| पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रयुक्त वाहनों के साथ पांच व्यक्तियों को पड़कर शिकारीपाड़ा थाना लाया है। पकड़े गए व्यक्तियों में सनोज गिरी जिला बांका बिहार, सोनू कुमार जिला बांका बिहार, जोगिंदर सिंह जिला झांझर हरियाणा, सोनू जिला झंझार हरियाणा एवं मुनीर अंसारी ग्राम शिवतला थाना शिकारीपाड़ा जिला दुमका झारखंड शामिल है| 18 पीस पाइप की कीमत 7,84,100 है।