
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): शहर के गोसांईंबाग मैदान मेंशनिवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव पानी में मिलने से सनसनी फैल गई।
शव होने की जानकारी मिलते ही देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। शव के पास एक मोबाइल फोन भी पड़ा हुआ था। ट्रूकॉलर आईडी में मृतक का नाम बब्लू मिस्त्री दर्ज था। शव की पहचान भवनाथपुर थाने के अरसली गांव निवासी चंद्रिका चंद्रवंशी के पुत्र बब्लू चंद्रवंशी के रूप में गांव के ग्रामीणों ने किया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी बड़े वाहन के बैक करने के दौरान हुई हादसा प्रतीत होता है। मामले की जांच की जा रही है। अंत्यपरीक्षण के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि बब्लू होटल आदि में मिस्त्री का काम करता था।