[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

दिव्यांगजनों के अधिकारों एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर क्लस्टर स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

दिव्यांगजनों के अधिकारों एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर क्लस्टर स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

दुमका:बिरसा दिव्यांग समिति के सहयोग से काठीकुण्ड प्रखण्ड के तेलियाचक पंचायत भवन में दिव्यांगजनों के अधिकारों एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर क्लस्टर स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता समिति के कोषाध्यक्ष सह निर्देशक प्रियतम कुमार सिंह ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तेलियाचक पंचायत के मुखिया महोदया शांतिलता मुर्मू एवं उनके पति विमल हाँसदा उपस्थित हुए।साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में दुमका प्रखण्ड के विशेष शिक्षक अजित पाठक,काठीकुण्ड प्रखण्ड के विशेष शिक्षक अजित कुमार झा समिति के अध्यक्ष नीतेश कुमार, सचिव सिक्की कुमारी, लेखापाल उपेंद्र राय एवं तान्या कम्प्यूटर सेंटर के संचालक विवेक कुमार सिंह उपस्थित हुए। प्रशिक्षक के रूप में अजित पाठक उपस्थित हुए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में काठीकुण्ड प्रखण्ड के तीन पंचायत तेलियाचक, बड़तल्ला एवं अस्ताजोड़ा से 75 दिव्यांग भाई बहन उपस्थित हुए।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक महोदय द्वारा बताया कि सभी दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड के लिए स्वाबलंबन पोर्टल पर आनलाईन करना अनिवार्य है। ग़रीबी उन्मूलन योजनाओं के तहत् सभी को पाँच प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करना, 03 से 18 साल तक के छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के तहत् विद्यालय से जोड़ना,दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 कानून के बारे में जानकारी दिया, 18 साल से अधिक उम्र वाले दिव्यांगजन कौशल विकास योजना से प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन सकते है मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं अन्य योजना से ऋण लेकर अपना स्वरोजगार कर सकते है। प्रशिक्षक महोदय ने बताया कि दिव्यांगता को कम कर सकते है और जो दिव्यांग हो चुके है उनको फिजियोथेरेपी के माध्यम से सुधार ला सकते है। इस कार्यक्रम में मुखिया जी ने कहा कि हमलोगों ने अपने पंचायत के सभी दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के योजनाओं से जोड़ने में हर संभव प्रयास कर रहे है और करते रहेंगे।

काठीकुण्ड के विशेष शिक्षक श्री अजित कुमार झा ने कहा कि जो दिव्यांग छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने अपना पढ़ाई छोड़ दिये है और फिर से पढ़ना चाहते है तो वे पढ़ सकते हैं और जिनका अभी तक विद्यालय में नामांकन नहीं हुआ है वे नामांकन करवा ले अगर कोई समस्या होता है तो मुझसे संपर्क करे। समिति के लेखापाल उपेंद्र जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी दिव्यांगजनों के पास अपना पुराना दिव्यांगता प्रमाग पत्र है वे आनलाईन स्वाबलंबन पोर्टल पर अपलोड करवा ले आने वाले समय में आपलोगों का आफलाईन दिव्यांगता प्रमाण पत्र का मान्यता समाप्त कर दिया जायेगा।

समिति के अध्यक्ष श्री नीतेश कुमार ने दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल के बारे में बताया कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार दिव्यांगजनों को खेल से जोड़ने के लिए प्रयास कर रहे है आपलोग भी खेलों में भाग ले। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के दुमका प्रखण्ड के समन्वयक डमरूधर सिंह काठीकुण्ड प्रखण्ड के ‌दो प्रखण्ड समन्वयक बाबुराम मंडल एवं साॅकत अंसारी बहुत ही सराहनीय कार्य रहा ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!