
, दुमका में उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति दुमका अनिकेत सचान की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा में बैठक की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत् पेयजल आपूर्ति सभी योजनाओं में रिम्स इंस्टॉलेशन कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। योजनाओं के पूर्ण होने के उपरांत आईएमआईएस में हैंडओवर तथा त्रि पार्टी एग्रीमेंट के उपरांत में ही योजना का ओ&म पीरियड प्रारंम्भ होगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत् सभी अबुआ आवास तथा छुटे हुये लाभुकों का आईएमआईएस में स्वीकृति प्रदान करने का निदेश दिया गया। तथा प्रखंडवार ग्रामों की सूची तैयार कर ओद्फ़ प्लस का वेरिफिकेशन सभी कनीय अभियंता करना सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 01 एवं 02 के कार्यपालक अभियंता, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, सभी जिला समन्वयक तथा सभी प्रखंड वॉश समन्वयक उपस्थित थे।