
मसलिया:साहेबगंज-गोबिंदपुर मुख्य मार्ग के मसलिया थाना क्षेत्र के गोलबंधा के तिलिया पहाड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति का पहचान जामा थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी बाबुशल किस्कू 40 वर्षीय के रूप में हुआ है। उनके परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बाबुशल घर श्यामपुर से बाइक लेकर ससुराल थाना क्षेत्र के हेमंतपुर जा रहा था इसी क्रम में गोलबंधा के तिलिया पहाड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर फरार हो गया इसमे बाबुशल बाइक सहित सड़क पर गिर गया जिसमे उनका दाहिना पेर टूट गया है और सिर आदि जगहों में चोट लगी है।108 एबुलेंस के सहयोग से दुमका अवस्थित फूलों झानू मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल लाया गया है जहा उनका इलाज चल रहा है।
[yop_poll id="10"]