
झारखंड सुड़ी(मंडल) समाज के केन्द्रीय महासचिव और सामाजिक कार्यकर्ता गौतम मंडल ने कहा है की सर्पों की देवी और भगवान शिव की मानस पुत्री माँ मनसा देवी की पूजा धूमधाम से की जा रही है, मनसा पूजा झारखंड के प्रमुख त्योहारों में से एक है, यह पूजा पूरे भादो महीने की विभिन्न तिथियों में पूरे विधि – विधान के साथ मनाया जाता है, साथ ही माँ मनसा मंदिर में भव्य और आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर बड़े हर्षोल्लास के साथ माता मनसा की पूजा अर्चना की जाती है, माँ मनसा मनोकामना की देवी है, और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती है ।
[yop_poll id="10"]