
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के विशुनपुरा थाने पर थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को समाधान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े, दबंगई की शिकायतें और राजस्व संबंधित मामले प्रमुख रहे।
थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद राजस्व व पुलिस अधिकारियों के सहयोग से कई प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा है कि हर पीड़ित को न्याय मिले और लोगों को न्याय पाने के लिए भटकना न पड़े।
समाधान दिवस पर कुल कई दर्जन शिकायती प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से बड़ी संख्या में मामलों का मौके पर ही समाधान कराया गया, जबकि शेष मामलों को प्राथमिकता के आधार पर राजस्व विभाग एवं पुलिस टीम को सौंपा गया।
थाना प्रभारी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निष्पक्ष व पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समाधान दिवस के दौरान फरियादियों में उत्साह देखने को मिला और कई लोग अपनी समस्या का त्वरित समाधान पाकर संतोष व्यक्त करते नजर आए।
समाधान दिवस पर उपस्थित अधिकारीगण –
संजीव कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक (जोगिया एवं श्रीराम) उपेन्द्र कुमार – राजस्व निरीक्षक (दुदही),छित्तू प्रसाद तिवारी लेखपाल,रवि शंकर सिंह लेखपाल,संजीव कुमार लेखपाल रामचन्द्र यादव, लेखपाल नन्दलाल, प्रेम लेखपाल, मोहम्मद हुसेन अंसारी लेखपाल ध्रुव पूजन उपाध्याय लेखपाल
विशुनपुरा थाना परिसर में समाधान दिवस की कार्यवाही से जनता में उम्मीद और विश्वास का संचार हुआ।
वंदे भारत न्यूज से मान्धाता कुशवाहा