
अम्बेडकरनगर। जिले में बेटियों के सम्मान और समानता का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला जब समाजसेवी बरकत अली के विशेष आग्रह पर मेडिकल कॉलेज सदरपुर में नवजात बच्चियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवजात बच्चियों पर पुष्पवर्षा की गई, फल वितरित किए गए और वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत-सम्मान किया गया ।इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज सदरपुर के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव तथा आरुषि फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित रंजन ने संयुक्त रूप से नवजात बेटियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी बरकत अली ने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा, बेटियों को पैदा होते ही बोझ समझना दुर्भाग्यपूर्ण है। बेटा-बेटी में कोई भेद नहीं करना चाहिए। आज की बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज की हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. हिना सैयदा, डॉ. साधना भारती, डॉ. निधि सिंह, स्टाफ नर्स संगीता यादव, आरुषि फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित रंजन, समाजसेवी विवेक शाही, महावीर प्रसाद, इंद्रेश गुप्ता, अनुराग निखिल गुप्ता, अजय पाल एवं विजय बहादुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अनोखे आयोजन ने समाज में एक सशक्त संदेश दिया है कि बेटी बोझ नहीं, वरदान है। कार्यक्रम की सराहना पूरे जिले में की जा रही है और इसे एक प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा जा रहा है।