[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

कई महीनों से स्वास्थ्य उपकेंद्र दिवाकरपुर ( आयुष्मान आरोग्य मंदिर ) पर CHO की मनमानी ड्यूटी से लटक रहा है ताला

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। आखिर क्यों इतने दिनों से उप स्वास्थ्य केंद्र दिवाकरपुर पर लटक रहा ताला बना जांच का विषय ।।

हर्रैया-बस्ती।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया के अंतर्गत ग्राम पंचायत दिवाकरपुर में स्वास्थ्य उप केंद्र की स्थिति दयनीय होती जा रही है जिससे ग्रामीणों को समय से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नही हो पा रही है । कई महीनों से स्वास्थ्य उपकेंद्र दिवाकरपुर ( आयुष्मान आरोग्य मंदिर ) पर CHO की मनमानी ड्यूटी से ताला लटक रहा है जिसकी चिंता जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को नही है । आयुष्मान आरोग्य मंदिर बन्द होने से गरीब व जरूरतमंदों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं वे इलाज के इधर-उधर भटक रहे हैं । 

    आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के इलाज के लिए स्वास्थ्य उप केंद्र ( आयुष्मान आरोग्य मंदिर ) का निर्माण करा रही हैं और उसे पर मरीजों की देखभाल के लिए CHO व ANM की तैनाती की जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व असहाय परिवारों को आसानी से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं सुगमता से मिल सके और किशोरियों , गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों का समय से जांच व इलाज हो सके । 

     आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य उपकेंद्र ) को देहाती भाषा में मिनी अस्पताल कहा जाता है । स्वास्थ्य उप केंद्र सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित होता है और केंद्र पर आने वाले सभी मरीजों की निःशुल्क जांच व दवा दिया जाता है । कई महीनों से स्वास्थ्य उप केंद्र दिवाकरपुर पर लटक रहा ताला जिम्मेदार अधिकारियों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है । आखिर क्यों ? ड्यूटी से गायब है CHO बबली भारती ? यदि लंबी छुट्टी पर CHO बबली भारती है तो क्यो नही किसी अन्य CHO की तैनाती की गई ? जो जांच का विषय बना हुआ है । इस संबंध में ANM ने बताया कि हमको क्षेत्र में टीकाकरण करने के लिए जाना पड़ता है इसीलिए हम बराबर स्वास्थ्य उपकेंद्र पर नही रह पाती हूं CHO बबली भारती के बारे में हमे जानकारी नही है । सीएचसी अधीक्षक हर्रैया वी० के० शुक्ला ने बताया कि हम अवकाश पर हैं डियूटी से गायब CHO के बारे जानकारी करके बताता हूं । उक्त प्रकरण में डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल ने बताया कि CHO बबली भारती शायद शिशु मातृत्व अवकाश पर 06 महीने के लिए है । कन्फर्म नही है जानकारी करके बताता हूं ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!