[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

भद्रेश्वरनाथ की बदल जाएगी तस्वीर और तकदीर! दयाराम चौधरी ने किया बड़ा ऐलान

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

    बस्ती-यूपी ।।  उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में भद्रेश्वरनाथ की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने के आसार हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता और बस्ती सदर से पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी है कि यहां अब एक कॉरिडोर बनेगा।

पूर्व विधायक ने प्रेस वार्ता में यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्होंने इस आशय की मांग रखी जिस पर सहमति मिल गई है। चौधरी ने कहा कि मैं जब सीएम के पास पहुंचा तो उन्होंने पूछा क्या चाहते हैं, मैंने कहा कि बाबा भद्रेश्वरनाथ का कॉरिडोर बन जाए. इस पर उन्होंने तत्काल सहमति दी।

पूर्व विधायक के अनुसार अगर कॉरिडोर बनता है तो भद्रेश्वरनाथ मंदिर से लेकर महाराणा प्रताप चौराह (जिला कारागार के पास) तक की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरे मन में भावना थी कि महाराणा प्रताप जो तिराहा है और जब वह डारीडीहा से भद्रेश्वरनाथ तक जाए तो उसको यह एहसास हो कि वह किसी धार्मिक स्थल पर जा रहा है। बीजेपी नेता ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वहां जो लोग आते जाते हैं, उनके लिए आसानी हो।इस पर सीएम ने सहमति व्यक्त कर दी।

प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि मैं जब जिला पंचायत अध्यक्ष था तो मैंने देखा कि वहां बाहर के लोग ठेका लेते थे और वसूली करते थे। मैंने इसको बंद करवाया था। कांवड़ियों के रहने और ठहरने के लिए इंतजाम कराया।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!