
अजीत मिश्रा (खोजी)
प्रेस विज्ञप्ति दिनाँक 22-08-2025
परिक्षेत्रीय कार्यालय जनपद बस्ती ।
■डीआईजी बस्ती द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों के ई ऑफिस , त्रिनेत्र व यू0पी0डायल- 112 के शाखा प्रभारियों,कर्मचारियो के साथ की गयी समीक्षा गोष्ठी।
■ संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
आज दिनांक 22.08.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री संजीव त्यागी द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के ई-ऑफिस,त्रिनेत्र व यू0पी0डायल- 112शाखा के प्रभारियो व कर्मचारियो के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई । समीक्षा गोष्ठी के दौरान तीनों शाखा प्रभारियों व उनके अधीनस्थ अधि0/कर्म0गण से वार्ता किया गया । पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती द्वारा ई-ऑफिस के शाखा प्रभारीगण व कर्मचारी गण को प्रशिक्षण प्रदान कर अधिक से अधिक फाइलो का मूवमेंट व डिस्पैच ई ऑफिस के माध्यम से करने हेतु निर्देशित किया गया।
यू0पी0डायल- 112 में चार पहिया / दो पहिया वाहनों के रिस्पांस टाइम में सुधार करने, कॉलर की संतुष्टि सुनिश्चित करने तथा गाड़ियों को अच्छी स्थिति में रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
त्रिनेत्र शाखा प्रभारी गण व कर्मचारी गण को त्रिनेत्र 2.0 पोर्टल पर एक माह के अंदर अपराधियों का डाटा अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया। संत कबीरनगर त्रिनेत्र शाखा प्रभारी को पूर्ण जानकारी न होने के कारण कड़ी फटकार लगायी गयी।
इस दौरान तीनों जनपदों के ई ऑफिस,त्रिनेत्र व यूपी डायल- 112 के शाखाप्रभारीगण,कर्मचारी गण व रेंज कार्यालय के निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी, CCTNS प्रभारी रवि वर्मा आदि उपस्थित रहे।