
सहारनपुर में “ऑपरेशन सवेरा” की बड़ी सफलता, 32 ग्राम स्मैक के साथ दो शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार
सहारनपुर।
जनपद में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना देवबंद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 32 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र के दिशा-निर्देश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेश पर थाना देवबंद पुलिस लगातार नशा कारोबारियों पर निगरानी रखे हुए थी। 22 जून 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि अम्बेहटा तिराहे के पास रेलवे पुल के नीचे दो व्यक्ति स्मैक की तस्करी करने जा रहे हैं।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उनकी तलाशी लेने पर कुल 32 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी
मौ. अकबर उर्फ शहनशाह, पुत्र नजरी अहमद, निवासी मोहल्ला कुरैशी, छतरी वाला बाग, थाना कोतवाली नगर, जिला अमरोहा।
अनस पुत्र नसीम उर्फ कूड़ा, निवासी मोहल्ला पठानपुरा लाम, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना देवबंद पर मु.अ.सं. 605/2025 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
32 ग्राम अवैध स्मैक
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
उ.नि. विमल कुमार सैनी
उ.नि. राकेश पंवार
उ.नि. उपेंद्र राणा
उ.नि. अमित नागर
है.का. 655 कमलेश यादव
है.का. 274 रवि तोमर
का. 2358 तरुण कुमार
का. 976 गौरव दांगी
अभियान का उद्देश्य
डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन सवेरा” का मकसद मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाना और समाज को नशामुक्त बनाना है। अभियान के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की अपील
सहारनपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी या बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – समृद्ध भारत समाचार / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📍 उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 +91 82175 54083