[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नशा तस्करों और धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की अवैध कमाई का भंडाफोड़

सहारनपुर पुलिस ने एक ही दिन में नशा तस्करी और धोखाधड़ी के दो बड़े मामलों का खुलासा कर जिले में सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क को तगड़ा झटका दिया है

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नशा तस्करों और धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की अवैध कमाई का भंडाफोड़

सहारनपुर पुलिस ने एक ही दिन में नशा तस्करी और धोखाधड़ी के दो बड़े मामलों का खुलासा कर जिले में सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क को तगड़ा झटका दिया है। पहली कार्रवाई नकुड़ थाना पुलिस ने की, जहां दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 70 ग्राम अवैध स्मैक और करीब 1 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। वहीं दूसरी कार्रवाई नानौता थाना पुलिस ने अंजाम दी, जिसमें जैविक खाद बनाने के नाम पर किसानों से करोड़ों की ठगी करने वाले दो फरार आरोपी दबोचे गए। पुलिस ने इनके पास से 15 लाख रुपये नकद, लग्जरी कार और कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।


नकुड़ थाना क्षेत्र में 70 ग्राम स्मैक और नकदी बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे “ऑपरेशन सवेरा” – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर अभियान के तहत नकुड़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हासिल की। प्रभारी निरीक्षक अविनाश गौतम के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग के दौरान ग्राम रणदेवा रोड पर आम के बाग से अहसान पुत्र बहादुर निवासी ग्राम नवाजपुर और सनव्वर पुत्र इरफान निवासी ग्राम खेड़ा अफगान को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से 70 ग्राम अवैध स्मैक और 1.50 लाख रुपये नकद बरामद हुए, जो स्मैक बिक्री से अर्जित कमाई थी।

गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 313/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे गांव नवाजपुर के कुछ और व्यक्तियों के साथ मिलकर स्मैक का अवैध कारोबार कर रहे थे।


नानौता में जैविक खाद के नाम पर करोड़ों की ठगी का भंडाफोड़

दूसरी बड़ी कार्रवाई नानौता थाना पुलिस ने की। दरअसल, 9 अगस्त 2025 को ग्राम शिवपुर निवासी किसान गुरजीत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने जैविक खाद की यूनिट लगाने के नाम पर उससे 10 लाख रुपये की ठगी की है। इस मामले में सुशील समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने अभियान चलाते हुए 21 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर भंवर सिंह उर्फ सूरज निवासी रणदेवा और अमित धीमान निवासी असदपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 15 लाख रुपये नकद, एक डेल कंपनी का लैपटॉप, तीन चेकबुक, तीन एटीएम कार्ड, आधार-पैन कार्ड, ग्रीन एग्रो कंपनी की मोहर, कई फर्जी दस्तावेज और एक टाटा नेक्सऑन कार (UP11CS1738) बरामद की।


किसानों को फंसाने का तरीका

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर कई कंपनियां बनाई थीं। इनमें जय एग्रो बायोसाइंस प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीन एग्रो ऑर्गेनिक मैन्योर और गोम फार्मिंग प्राइवेट लिमिटेड शामिल थीं। ये आरोपी किसानों को बताते थे कि उनकी कंपनी खेतों में ढाई लाख रुपये की जैविक खाद यूनिट लगाएगी और हर महीने किसान को 20 हजार रुपये मुनाफा मिलेगा। इस झांसे में आकर कई किसानों ने लाखों रुपये निवेश किए, लेकिन बाद में कंपनी ने भुगतान करना बंद कर दिया।

आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने सहारनपुर और आसपास के जिलों से 70 से 80 लाख रुपये तक की ठगी की है और इस रकम से संपत्तियां भी खरीदी हैं।


आपराधिक इतिहास भी उजागर

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी भंवर सिंह और अमित धीमान पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। भंवर सिंह के खिलाफ कोतवाली देहात और नानौता थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी और ठगी के तीन मामले दर्ज हैं, जबकि अमित धीमान पर भी 420 और अन्य धाराओं में मुकदमे चल रहे हैं।


पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इन दोनों बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देने वाली पुलिस टीमों में नकुड़ थाना प्रभारी अविनाश गौतम, नानौता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार समेत उपनिरीक्षक और कई सिपाही शामिल थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशे का अवैध व्यापार और आर्थिक अपराधों को पूरी तरह समाप्त करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।


👉 कुल मिलाकर सहारनपुर पुलिस ने एक ही दिन में नशे के कारोबार और ठगी के खेल पर बड़ा वार करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया और जनता का भरोसा मजबूत किया है।

रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – समृद्ध भारत समाचार / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📍 उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 +91 82175 54083


[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!