[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

महुली पुलिस ने 520 ग्राम अवैध गाँजा, 01 अदद मोटर साईकिल के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। महुली पुलिस ने 520 ग्राम अवैध गाँजा, 01 अदद मोटर साईकिल के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।।

 संत कबीरनगर-यूपी ।।   पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में थानाध्यक्ष महुली रजनीश राय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व भ्रमण क्षेत्र के दौरान अभियुक्त कुन्दन राज पुत्र दिनेश चन्द्र साकिन खेड़ा विजयपुर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को दिनाँक 21.08.2025 को मुरादपुर मोड के पास से कुल 520 ग्राम अवैध गाँजा, 01 अदद मोटर साईकिल के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरः पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 

 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

कुन्दन राज पुत्र दिनेश चन्द्र साकिन खेड़ा विजयपुर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर ।

पंजीकृत अभियोग– मु0अ0सं0 305/2025 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना महुली जनपद संतकबीर नगर ।         

बरामदगी-

1. कुल 520 ग्राम अवैध गाँजा।

2. 01 अदद मोटर साईकिल ।

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल-* उ0नि0 अरविन्द सिंह, का0 अरविन्द यादव, का0अभिषेक सिंह, का0 विजय गौतम, का0 अजीत गुप्ता ।

[yop_poll id="10"]
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!