
“पीने के पानी को तरसे यारला के ग्रामीण”
==≠=================
पीने के साथ पानी के लिए तरस रहा गांव कई किलोमीटर दूर जाकर ग्रामीण लाते हैं पानी
===================
देवगढ़ (राजसमंद) ग्राम पंचायत सांगावास के राजस्व गांव (पातों कीआँती) के यारला गांव के साथ परिवार वाला गांव पीने के साथ पानी के लिए तरस रहा है ।प्रशासन ने साफ पानी के लिए सोलर नल लगवाए, लेकिन इसका काम आज तक अधूरा पड़ा है ।ग्रामीणों की माने तो गांव में सोलर नल कभी शुरू ही नहीं हुआ , एवं बारिश के मौसम में ग्रामीणों को गंदा पानी पीकर ही गुजारा करना पड़ता है ग्रामीणों के मुताबिक कई बार पंचायत एवं जन प्रतिनिधियों को एवं प्रशासन को गुहार लगाई ,लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
ग्रामीण कई किलोमीटर दूर से लाते हैं पानी लेकिन बारिश के मौसम में गंदा पानी आता है ।जिससे ग्रामीणो के बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन की ओर से ध्यान दें ।ताकि ग्रामीण बुनियादी जरूरत के लिए परेशान ना हो।