
दुमका:सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, दुमका के प्रशांत मुखर्जी मेमोरियल हॉल में “इनहाउस ट्रेनिंग” का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग सत्र का उद्घाटन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स, दुमका और जामताड़ा के अध्यक्ष प्रदीप्त मुखर्जी, एसकेएचएस के प्रधानाचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत, एसकेएसएसएस के प्रधानाचार्य देबोप्रिय मुखर्जी, उप प्राचार्य राजेश झा, रिसोर्स पर्सन सह एसटीएनसी बृजेश कुमार शुक्ला और परीक्षा नियंत्रक अभय आनंद ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शीर्षक :- “सहयोगी प्रयास: आधुनिक शिक्षा में शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों की भूमिका l” यह 3 घंटे का प्रशिक्षण सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स, दुमका और जामताड़ा के अंतर्गत में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष प्रदीप्त मुखर्जी के द्वारा वेलकम स्पीच देकर की गई , प्राचार्य देबोप्रिय मुखर्जी ने रिसोर्स पर्सन बृजेश शुक्ला के अनुभव एवं व्यक्तित्व परिचय एवं ट्रेनिंग के विषय के बारे में चर्चा की । रिसोर्स पर्सन बृजेश शुक्ला ने ट्रेनिंग के दौरान बताया कि शिक्षा में सहयोग अकादमिक उत्कृष्टता, भावनात्मक विकास और दीर्घकालिक सफलता को बढ़ावा देता है। शिक्षण में कौन-कौन सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और उनका कैसे निवारण किया जा सकता है । सहयोग एक मज़बूत शिक्षण आधार तैयार करता है और बढ़ाता है: छात्रों की सहभागिता और प्रेरणा।
यह सत्र संवादात्मक और ज्ञानवर्धक रहा। ट्रेनिंग में सिदो कान्हू हाई स्कूल एवं सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 62 शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थे। एसकेएचएस के प्रधानाचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और रिसोर्स पर्सन तथा सभी शिक्षक-शिक्षिका को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दिया।