
सेड़वा, बाड़मेर
हरपालिया महादेव मंदिर सेवा समिति छात्रावास में 9 अगस्त की रात को लगभग 11 बजे शिक्षक नारायणगिरी द्वारा दो बच्चों को लोहे के गर्म चिमटे से दागने की घटना की एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई ने जांच की। उन्होंने मौका निरीक्षण कर छात्रों से एकांत में पूछताछ की और घटना की जानकारी ली। एसडीएम विश्नोई ने बताया कि बच्चों के साथ रक्षा बंधन को यह घटना हुई है।
विद्यार्थि बच्चों ने एसडीएम को बताया कि उस दिन रात करीब 11 बजे छात्रावास के दो छात्रों ने नींद में बिस्तर में पेशाब कर दिया। बच्चों को बार-बार पेशाब करने से छुटकारा दिलाने के लिए शिक्षक नारायण गिरी ने अंधविश्वास और टोना टोटका से वशीभूत होकर इस घटना को अंजाम दिया। एसडीएम ने बताया कि नारायण गिरी के छात्रावास का शिक्षक होने के नाते विद्यार्थियों की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी उसकी बनती थी, ऐसे में उसके द्वारा अंधविश्वास और टोना टोटका की अवैज्ञानिक बातों में आकर बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से कष्ट पहुंचाने का कृत्य किया है। इन बच्चों को दी गई शारीरिक और मानसिक यातना की घटना को एसडीएम विश्नोई ने गंभीरता से लिया और थानाधिकारी को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
अंधविश्वास से दूर रहने की हिदायत दी –
एसडीएम विश्नोई ने बताया कि आज का युग ज्ञान-विज्ञान और तकनीक का है। ऐसे में आम जनता को झाड़-फूंक, काला जादू टोना टोटका और अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए। साथ ही आमजन से अपील की है कि इस तरह की कोई भी घटना घटित हो तो समय पर ही सूचना पुलिस-प्रशासन को दें।