[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

सियार के काटने से घायल बाघमारा निवासी की इलाज के दौरान मौत

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

 

 

*धनबाद :* बाघमारा प्रखंड के चिटाही निवासी सूदन महतो (45 वर्ष) की मौत शुक्रवार को एट लेन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों के अनुसार करीब एक माह पूर्व उसे सियार ने काट लिया था.

निजी अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सुदन महतो को गंभीर हालत में उनके अस्पताल लाया गया था. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार सियार के काटने के बाद पीड़ित पहले बाघमारा का सरकारी अस्पताल भी पहुंचा था, जहां उसका प्रारंभिक इलाज किया गया था. बाद में उसकी हालत लगातार बिगड़ती रही. इसके बाद शुक्रवार को उसे निजी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. आशंका जतायी जा रही है कि रेबीज की वजह से सूदन की मौत हुई है. शनिवार को जिला आइडीएसपी की टीम मृतक के गांव चिटाही जाकर मामले की जानकारी लेगी.

*जानवरों के काटने के बाद नहीं बरतें लापरवाही*

आइडीएसपी के नोडल पदाधिकारी डॉ ऋतुराज ने बताया कि सियार, कुत्ता, बिल्ली या बंदर जैसे जानवरों के काटने पर लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. ऐसे मामलों में तत्काल नजदीकी अस्पताल जाकर एंटी-रेबीज टीका लगवाना अनिवार्य होता है. देर होने पर संक्रमण मस्तिष्क तक पहुंच जाता है, जिससे मरीज की जान बचाना कठिन हो जाता है.

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!