
धमतरी-नगरी :-CGPSC से सांकरा की बेटी जिले के लिए गर्व का विषय है कि धमतरी की प्रतिभाशाली बेटी वैभवी साहू ने अपनी मेहनत और लगन से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सहायक संचालक उद्योग/प्रबंधक वाणिज्य एवं उद्योग विभाग पद पर चयनित हुई हैं
वैभवी साहू की सफलता से क्षेत्र के युवाओं में भी नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है। वे सदैव से मेहनती और प्रतिभावान रही हैं। उनकी इस उपलब्धि से यह संदेश जाता है कि निरंतर प्रयास और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता ।
वैभवी के पिता -प्रदीप कुमार साहू निवासी ग्राम सांकरा व्याख्याता हाई स्कूल भैसामुड़ा,माता -कंचन साहू प्रधान पाठक पीएम श्री स्कूल नवागांव मे कार्यरत है
वैभवी साहू की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, रिश्तेदारों और मित्रों सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। सांकरा की इस बेटी ने साबित कर दिया है कि गांव-शहर से निकलकर मेहनत और लगन से बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है।
सांकरा की इस बेटी ने साबित कर दिया है कि गांव-शहर से निकलकर मेहनत और लगन से बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है।