सिद्धार्थनगर.। जिलाधिकारी द्वारा बड़े लेखपत्र पर ग्राम दुमदुमवा तप्पा थरौली से विकीत रकबा 1260 वर्गमीटर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सहायक उप निबन्धक नौगढ़ को निर्देश दिया कि जांच कराकर मुकद्मा दर्ज कराये तथा आवश्यक कार्यवाही करे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा लेखपत्र पर अर्द्धनगरीय ग्राम तिवारीपुर तथा चरत्नाबी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सब ठीक पाया गया।
निरीक्षण के दौरान सहायक महानिरीक्षक निबन्धन राजेश कुमार सिंह, सहायक उप निबंधक नौगढ़ सुशील कुमार श्रीवास्तव, बांसी राकेश राम, व अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित थे।