A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Uncategorizedअजमेरअनूपगढ़अन्य खबरेअमरेलीअमेथीअम्बालाअलवरअलीगढ़अशोक नगरआगरआगराआजमगढ़इन्दौरउज्जैनउत्तर प्रदेशउत्तराखंडउन्नावउमरियाउल्हासनगरओढीशाकटनीकपूरथलाकबीरधाम (कवर्धा)करौलीकर्नाटककर्नाटकाकांकेरकानपुरकानपूरकिशनगंजकुशीनगरकृषिकोटाकोंडागांवकोरबाकोरियाकोल्हापुरकौशाम्बीक्राइमक्रिकेटखरगोनखेरीखेलगढ़वागरियाबंदगाज़ियाबादगाजीपुरगुजरातगुनागुमलागोगामेड़ीगोंडागोरखपुरगोरेला पेंड्राग्वालियरङीङवाणा-कुचामनचन्दौलीचित्तोरगढ़चित्त्तोरगढ़चित्रकूटचुरूछत्तरपुरछत्तीसगढ़छिंदवाडाजगदलपुरजबलपुरजमशेदपुरजयपुरजशपुरजालौनजैसलमेरजोधपुर जौनपुरझाबुआझारखंडझारसुगड़ाझांसीटीकमगढ़टेक्नोलॉजीडिंडोरीतमिलनाडु तेलंगनातेलियानथाणेदतियादन्तेवाड़ादरभंगादाहोददूदूदेवासदेशदौसाधनबादधमतारीधारधाराशिवधार्मिकधोलपुरधोलपुरनई दिल्लीनरसिंहपुरनासिकनीमचनोहरपंजाबपन्नापालीपिपरियापुणेपूर्णियापेन्ड्रारोड जिला GPM (गौरेला पेंड्रा मरवाही )प्रताप गढ़प्रयागराजफतेहपुरफर्रुखाबादफिरोजाबादबड़वानीबदायूँबरेलीबलरामपुरबलियाबलौदा बाजारबस्तरबस्तीबहराइचबाड़मेरबाराबंकीबालाघाटबिजनोरबिहारबीकानेरबुलंदशहरबेगुसरायबेतियाबेतुलबोकारोभद्राभादराभाबुआभिंडभीलवाड़ाभोंगीरभोपालमईहारमंडलामथुरामधुबनीमधेपुरामध्यप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रमहासमुंदमहुवामहेंद्रगढ़महोबामहोबामाऊमीरजापुरमुंबईमुरादाबादमुरैनामेरठमैनपुरीमोरेननमौसमयमुनानगररतलामराजगढ़राजनीतिराजस्थानराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023राम मंदिर अयोध्यारामगढ़रायगढ़रायपुररायबरेलीरायसेनरीवारेवारीलखनऊलखीमपुरलखीमपुर खीरीलाइफस्टाइललातूरलुधियानावडोदरावर्ल्डकप 2023वर्ल्डवार- 3विदिशाविदेशव्यापारशहडोलशाजापुरशामलीशाहजहाँपुरशिक्षाशिमलाशिवपुरीशेओपुरश्रावस्तीसंगमनेरसतनासरायकेलासागरसारनसास नगरसिकरसिंगरौलीसिद्धार्थनगर सिरोहीसिरोहीसिवनीसिवानासीतापुरसीतामणिसीवानसीहोरसुसनेरसूरतसोंकात्चसोनभद्रहनुमानगढ़हमीरपुरहरदाहरदोईहरदोलहरिद्वारहरियाणाहापुरहिमाचल प्रदेश

डीएम गाजीपुर ने एचडीएफसी बैंक मुहम्‍मदाबाद शाखा का किया उद्घाटन

ग़ाज़ीपुर, ब्रेकिंग न्यूज़

गाजीपुर। मोहम्मदाबाद में एचडीएफसी बैंक ने अपनी शाखा के सफल दशकीय अवधि पूर्ण करने के पश्चात् नवस्वरूप के नवनिर्मित शाखा का शुभारंभ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि का स्वागत सत्कार बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने किया और अपने संबोधन में जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया और मोहम्दाबादवासियों का भी एचडीएफसी बैंक में विश्वास और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया । अपने संबोधन में जोनल हेड ने जिलाधिकारी के दूरदर्शिता और जनपद में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की तथा आश्वस्त किया कि हमारा बैंक, जनपद के विकास में नियामक अंतर्गत जो भी संभव सहभागिता होगी वो सत्यनिष्ठा से करेगा। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने बैंक की ग्राहक सेवा भाव और कार्यशैली को सराहा और जनहित से जुड़े कार्यों में बैंक की सहभागिता के लिए बैंक के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बैंककर्मियों में पोषित संस्कारों को सराहा। जिलाधिकारी ने बैंक को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि बैंक जिस तरह अपने ग्राहकों के प्रति समर्पित है, यथाशीघ्र बैंक देश का सर्वश्रेष्ठ नंबर 1 बनेगा। गाजीपुर क्लस्टर हेड कृष्णा मिश्रा ने शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन और गणमान्य जनों का स्वागत किया। उक्त अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक मो0 सईद असकरी, निशिकांत राय, बैंककर्मी, एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहें।

Vande Bharat Live Tv News

Jitendra Singh Kushwaha

Bande Bharat Live News TV Ghazipur
Back to top button
error: Content is protected !!