A2Z सभी खबर सभी जिले की

सिद्धार्थनगर SDM ने की राजस्व कार्यों की समीक्षा

जनहित से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर चर्चा, समय से पूरा करने के निर्देश

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील सभागार में एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित ने शनिवार को समस्त राजस्वकर्मियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। जानकारी के मुताबिक, जनपद के लेखपालों द्वारा कार्य बहिष्कार के कारण कई राजस्व कार्य लम्बित हो गए थे। 5 दिसंबर को जिलाधिकारी और लेखपाल संघ के प्रतिनिधि मंडल के बीच हुई वार्ता के बाद, लेखपाल संघ ने धरना प्रदर्शन स्थगित कर कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया है।आईपी

एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित ने बैठक के दौरान राजस्व

निरीक्षकों और लेखपालों को जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से निपटाने का निर्देश दिया। उन्होंने शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने की बात कही। इसके साथ ही, उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण करने और आय, जाति व स्थायी निवास प्रमाण पत्र की लंबित जांचों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि जन शिकायतों का निस्तारण मौके पर पहुंच कर, शिकायतकर्ता की उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए।

उपस्थित रहे ये अधिकारी: बैठक में नायब तहसीलदार महबूब आलम, समस्त राजस्व निरीक्षक, लेखपाल संघ अध्यक्ष रमेशचन्द्र श्रीवास्तव, लेखपाल आनन्द गौतम, आयुष कुमार वैश्य, राजेश प्रताप मणि, देवेश तिवारी, अम्बिकेश सिंह, सत्येंद्र मिश्रा, जियालाल यादव, आशीष चौरसिया, माता प्रसाद भारती, अंबिकेश, अनिल मिश्रा आदि सहित समस्त लेखपाल उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!