
महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में भी रविवार देर रात से से लगातार बरसात हो रही है,सोमवार की सुबह समाचार लिखे जाने तक बारिश जारी रही। बारिश से नागपुरवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। देर रात से लगातार हो रही बारिश से नागपुर शहर के कई क्षेत्रों मे जलजमाव की स्थिति भी हो गई। कई जगहों पर बारिश से जलभराव हो जाने से नागरिकों को मुश्किले हो गई। जानकारी अनुसार भारतीय मौसम विभाग ने नागपुर के लिए अगले दो दिनों के लिए अलर्ट किया है। भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। लगातार हो रहे बारिश से शहर के कई जगहों पर निचले क्षेत्रों मे जल जमाव हो गया। सड़कों पर भी बारिश के पानी जमा हो जाने से सोमवार की सुबह स्कूली बच्चों तथा कामकाजी लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।।बारिश को देखते हुए अग्निशमन तथा आपदा प्रबंधन दलों को सावधान किया गया है। विद्युत की आपूर्ति मे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए महावितरण ने अतिरिक्त दलों को भी तैयार किया है।