
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। महिला अपराध को लेकर गौर पुलिस संवेदनहीन।।
बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के बढ़या ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष महिलाओं की बर्बरता पूर्ण पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया।गौर पुलिस के वैधानिक कार्यवाही नहीं करने पर पीड़िता पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय जहां उच्चाधिकारियों की शिकायती पत्र दिया और पुलिस की भूमिका की भी शिकायत किया।
महिला अपराध को लेकर गौर पुलिस दिख रही संवेदनहीन। वीडियो साक्ष्य लेकर विधवा पीड़िता व उसकी बेटी पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय। जमीनी विवाद में महिला को किया पट्टीदारों ने अर्धनग्न प्राइवेट पार्ट पर किया हमला। अर्धनग्न युवती स्टाल में लिपटी पहुंची थाने पर थाने पर पहनाए गए कपड़े – पीड़िता।बैजनाथ सिंह,विजय कुमार सिंह,राजेश्वर सिंह, शिवकुमार सिंह पर लगाया आरोप।
पुलिस पर लगाया कोरे कागज पर अंगूठा लगवाकर मनमुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज करवाने का आरोप। पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए की फरियाद। विधवा महिला पर जमीन कब्जा करने और बेटी की आबरू पर हाथ डालने वालों को पुलिस ने चन्द घंटों बाद छोड़ने का आरोप।
गौर थाना क्षेत्र के बढ़या गांव का पूरा मामला।