
फिरोजाबाद से शातिर अपराधी नईम 6 माह के लिए जिलाबदर, आगरा सीमा में छोड़ा गया
फिरोजाबाद। 07 जुलाई 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रसूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले शातिर अपराधी नईम को 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है।
अभियुक्त नईम पुत्र सलीम, जो मूल रूप से उमरा मस्जिद के पास, सुजावलपुर, थाना गंजडुंडवारा, जिला कासगंज का निवासी है और वर्तमान में कुरैशी कब्रिस्तान के पास, मोमीन नगर, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद में रह रहा था, को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिरोजाबाद जिले की सीमा से बाहर आगरा जिले की सीमा में छोड़ा है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि अभियुक्त नईम जिलाबदर की शर्तों का उल्लंघन करता है या छह माह की अवधि में फिरोजाबाद जिले में पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
अभियुक्त नईम का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है:
- मु0अ0सं0 336/20 – धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम, थाना रसूलपुर।
मु0अ0सं0 310/21 – धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना रसूलपुर।
फिरोजाबाद पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।