
देवास। अनामय स्कूल में आयोजित इंटरस्कूल हेरिटेज क्विज़ प्रतियोगिता देवास सहोदय सी बी एस ई स्कूल के द्वारा आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में शहर के सात विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी तीव्र बुद्धि, टीम भावना तथा सांस्कृतिक धरोहर के प्रति गहरी रुचि का प्रदर्शन किया। उक्त प्रतियोगिता मे सेन थॉम एकेडमी के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान सेन थामस सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तथा त्तृतीय स्थान सेंट मैरी काँनवेंट स्कूल ने प्राप्त किया । यह क्विज़ न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान की परीक्षा थी, बल्कि इसने टीम भावना और त्वरित सोच को भी उजागर किया। रोमांच से भरे माहौल में टीमें कई चुनौतीपूर्ण चरणों से गुज़रीं। सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और विजेताओं को अनामय स्कूल की डायरेक्टर श्रीमति वर्षा शर्मा,श्रीमति सोनु शर्मा एवं प्राचार्य श्रीमति पूनम पुरोहित द्वारा स्मृति-चिह्न और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने विजेताओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।