[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

भालू के हमले में पिता पुत्र सहित तीन की मौत दो गंभीर 

भालू को ग्रामीणों ने मार डाला

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

 

कुसमी । आदिवासी बाहुबली विकासखंड क्षेत्र कुसमी के ग्राम पंचायत बस्तुआ मे हरिजन बस्ती के भालू के हमले में पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई है तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल है वहीं मौत से पहले भालू ने एक भैंस को भी अपना शिकार बना डाला है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बब्बू यादव पिता गोपाल यादव घर के पास ही भैंस चरा रहा था तभी जंगली भालू ने भैंस पर हमला कर दिया और भैंस को बचाने के लिए जब बब्बू दौड़ा तो भालू ने भैंस को छोड़कर उस पर हमला कर दिया ।

बब्बू यादव जब बचाव के लिए चिल्लाने लगा तो उसका पुत्र संतोष कुमार यादव और दीनबंधु साहू व मनीष साहू बचाने गए तो उन पर भी भालू ने हमला कर दिया इस दौरान गंभीर रूप से घायल हुए बब्बू यादव पिता गोपाल यादव उम्र 80 वर्ष और दीनबंधु पिता देवशरण साहू उम्र 70 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि संतोष कुमार यादव उम्र 43 वर्ष ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया वही मनीष साहू पिता दीनबंधु साहू उम्र 27 वर्ष और तेजबली पिता रामा सिंह उम्र 65 को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना की खबर मिलने पर जनपद पंचायत उसमें के अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती सिंह मौके पर पहुंची तथा हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को ढांढस बंधाया वहीं घटना की खबर लगने पर वन और पुलिस बल के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!