
🟩 वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
📍स्थान: ओडिशा
📅 तारीख: 7 जुलाई 2025
ओडिशा सरकार ने राज्य के लाखों चिटफंड पीड़ितों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए धनवापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अगले 3 से 4 महीनों के भीतर 5 लाख जमाकर्ताओं को उनका पैसा लौटाया जाएगा। यह कदम भाजपा के चुनावी वादों को निभाने की दिशा में एक मजबूत पहल माना जा रहा है।
सामल ने साफ किया कि—
“छोटे और बड़े सभी पात्र निवेशकों को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत न्याय मिलेगा।”
उन्होंने बीजू जनता दल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि—
“बीते 15 वर्षों में बीजेडी सरकार की निगरानी में 174 चिटफंड कंपनियों ने लोगों को ठगा। मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक तक इसमें शामिल रहे।”
हालांकि बीजेडी उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि—
“वर्तमान सरकार जो कर रही है, उसकी नींव हमारी सरकार के समय रखी गई थी।”
वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि—
“पिछले एक साल में 1,27,137 पीड़ितों को 47.07 करोड़ रुपये वापस किए जा चुके हैं। और अब 5 लाख और जमाकर्ताओं को जल्द ही राहत मिलेगी।”
📌 यह फैसला राज्य में चिटफंड घोटाले से पीड़ित लाखों परिवारों के लिए एक बड़ी उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़, जहां सच है सबसे आगे।”