A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिले के ग्यारह प्रखंड सह अंचल कार्यालयों मे साफ सफाई की जिम्मेवारी जीविका दीदियों को मिली l

प्रेस विज्ञप्ति

जिले के ग्यारह प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में साफ-सफाई की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को मिली,
11 प्रखंडों में आज से हुई शुरुआत

गया, 7 जुलाई 2025: आज जिले के ग्यारह प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में साफ-सफाई (हाउसकीपिंग) की सेवाओं की विधिवत शुरुआत हो गई। यह पहल जीविका दीदियों को रोजगार से जोड़ने, महिला संकुल स्तरीय संघों को प्रोत्साहित करने तथा कार्यालय परिसरों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गया जिले के 11 प्रखंडों— बोधगया, टिकारी, डोभी, इमामगंज, डुमरिया, मानपुर, मोहनपुर, खिज़रसरय, नीमचक बथानी, वजीरगंज, फतेहपुर—में संबंधित नोडल महिला संकुल संघ की देखरेख में महिला स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा हाउसकीपिंग सेवाओं का उद्घाटन 7 जुलाई को किया गया।

जिला परियोजना प्रबंधक श्री आचार्य मम्मट ने बताय कि राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप, अब प्रत्येक प्रखंड कार्यालय की स्वच्छता की जिम्मेवारी जीविका से संबद्ध सामुदायिक संगठनों को दी गई है। इस कड़ी में, जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के बीच एक त्रैवार्षिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस अनुबंध के तहत प्रत्येक प्रखंड में नोडल संकुल स्तरीय संघ के सदस्यों द्वारा दैनिक सफाई कार्य किए जाएंगे। तीन वर्षों के उपरांत, कार्य निष्पादन की समीक्षा के आधार पर अनुबंध के नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

प्रबंधक गैर कृषि श्री विनय कुमार ने बताया कि जीविका के माध्यम से कार्यरत महिला समूहों ने अस्पतालों, अंबडेकर आवासीय विद्यालयों एवं अन्य परिसरों में संचालित दीदी की रसोई एवं साफ सफाई की सेवा का कार्य पूर्व में भी बख़ूबी निभाया है। जीविका दीदी की रसोई से अनेक महिलाओं को रोजगार का अवसर मिला है। इसी प्रकार अब प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रशासनिक कार्यालयों साफ-सफाई की व्यवस्था का कार्य मिलने से इसका दायरा बढ़ गया है। जिले में हाउसकीपिंग सेवाओं के लिए इच्छुक 200 चयनित समूह की दीदियों को साफ-सफाई एवं स्वछता पर प्रशिक्षण दिया गया है।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!