
जनपद जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र, सधनपुर गांव में मोहर्रम के अवसर पर ताजिया दफन कर लौट रहे लोगों का काफिला अचानक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोग झुलस गए, जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल का अस्पताल में इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
गांव में घटना के बाद शोक और दहशत का माहौल है। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी है।