
🌷प्रतियोगिताएँ
*प्रतियोगिताएं बौद्धिक विकास का साधन हैं : संजीव रूप*
(वैष्णवी प्रथम उर्वशी द्वितीय रहीं )
बिल्सी, तहसील क्षेत्र के यज्ञतीर्थ ग्राम गुधनी में स्थित आर्य संस्कारशाला गुरुकुल में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ! शाला के संचालक आचार्य संजीव रूप ने बताया कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है ! कला, गायन , भाषण , काव्य , व्यायाम , दौड़ तथा अन्ताक्षरी प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों का हर क्षेत्र में ज्ञान बर्धन करना हमारा उद्देश्य है ! आचार्य संजीव रूप 1992 से निःशुल्क आर्य संस्कारशाला गुरुकुल का संचालन कर रहे हैं ! जिसमे 1 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चे संस्कारित किए जाते हैं ! आज चित्रकला प्रतियोगिता हुई ! जिसमें कु० वैष्णवी प्रथम कु० उर्वशी द्वितीय तथा कु आस्था एवं कु बीना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ! अरुण व मानसी सात्वना पुरुकार विजेता रहे !कल कविता प्रतियोगिता होगी
जिला संवाददाता विवेक चौहान
*प्रतियोगिताएं बौद्धिक विकास का साधन हैं : संजीव रूप*
(वैष्णवी प्रथम उर्वशी द्वितीय रहीं )
बिल्सी, तहसील क्षेत्र के यज्ञतीर्थ ग्राम गुधनी में स्थित आर्य संस्कारशाला गुरुकुल में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ! शाला के संचालक आचार्य संजीव रूप ने बताया कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है ! कला, गायन , भाषण , काव्य , व्यायाम , दौड़ तथा अन्ताक्षरी प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों का हर क्षेत्र में ज्ञान बर्धन करना हमारा उद्देश्य है ! आचार्य संजीव रूप 1992 से निःशुल्क आर्य संस्कारशाला गुरुकुल का संचालन कर रहे हैं ! जिसमे 1 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चे संस्कारित किए जाते हैं ! आज चित्रकला प्रतियोगिता हुई ! जिसमें कु० वैष्णवी प्रथम कु० उर्वशी द्वितीय तथा कु आस्था एवं कु बीना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ! अरुण व मानसी सात्वना पुरुकार विजेता रहे !कल कविता प्रतियोगिता होगी
जिला संवाददाता विवेक चौहान