
भू-रैयतों की कल से होने वाले राजधर साइडिंग बंदी हुआ स्थगित।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के राजधर साइडिंग निर्माण में भूमि देकर भूमिहीन हुए मौजा बहेरा,राजधर एवं कनौदा के भू रैयतों की एक बैठक सोमवार को बहेरा गांव मे संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता बिरेंद्र उरांव और संचालन जाहिद अली ने किया।बैठक में मुख्य रूप से भू-रैयतों द्वारा 30 जुन को रोजगार को लेकर सीसीएल पिपरवार प्रबधंन को दिए गए ज्ञापन और 8 जुलाई से होने वाले अनिश्चितकाल राजधर साईडिंग बंदी को बहेरा में होने वाले मुहर्रम मेला और देशव्यापी हड़ताल को लेकर 9 जुलाई तक के लिए बंदी को स्थगित कर दिया गया ह्रै।बैठक में मुख्य रूप से तीनों मौजा के रैयत उपस्थित थे।