
पिपरवार और सीएचपी सीपीपी परियोजना में संयुक्त मोर्चा ने किया गेट मीटिंग।।
कोयला मजदूरों से देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का किया आह्वान
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के पिपरवार वर्कशॉप एवं सीएचपी/सीपीपी परियोजना कार्यालय में सोमवार की सुबह पिपरवार संयुक्त मोर्चा मंडली के द्वारा गेट मीटिंग किया गया।संयुक्त अध्यक्ष मंडली की अध्यक्षता में आयोजित इस गेट मिटिंग का संचालन इस्लाम अंसारी और मोहम्मद अब्दुल्लाह ने किया।गेट मीटिंग में केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 9 जुलाई को होने वाले एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए श्रमिक प्रतिनिधियों ने कहा कि चार लेबर कोड मजदूर के हक अधिकार को डसने का कोड है।इसे हड़ताल व आंदोलन से ही कुचला जा सकता है। वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा लगातार मजदूरों के सुख सुविधा पर हमला किया जा रहा है,जिस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मजदूरों के हक और अधिकार के लिए केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है,जिसे पिपरवार क्षेत्र में ऐतिहासिक बनाते हुए सफल किया जाएगा।गेट मीटिंग में उपस्थित सभी मजदूरों से हड़ताल में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की गई। इस दौरान उपस्थित श्रमिक प्रतिनिधियों एवं कोयला मजदूरों के द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई।इस मौके पर गेट मीटिंग में मुख्य रूप से रविंद्रनाथ सिंह, अरविंद शर्मा,भीम सिंह यादव,इस्लाम अंसारी,भीम प्रसाद मेहता,मोहम्मद रहमतुल्ला,केके चर्तुवेदी, धनेश्वर गंझू,मोहम्मद अब्दुल्लाह,अनिल कुंवर,रामू गोप,शंकर मुखर्जी,सोमर गंझू,कयूम अंसारी,हरिवंश मेहता,बालेश्वर महतो,बसंत नारायण महतो,मोहम्मद आलम अंसारी,बिनोद मंडल, लालदेव गंझू,मोहम्मद अहसान,केशव यादव, अवधेश पांडेय सहित काफी संख्या में श्रमिक प्रतिनिधि एवं कोयला मजदूर उपस्थित थे।