
खगड़िया महेशखूंट – मदारपुर पंचयत उपचुनाव को लेकर प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम गया | निधर्रित समय सिमा के अनुसार अब प्रत्याशी केवल व्यक्तिगत जनसंपर्क ही कर सकेंगें . सार्वजानिक प्रचार – प्रसार या सभाएं पूरी तरह बंद हो गयी है. ईवीएम की व्यवस्था पूरी कर ली गयी है और मतदान कमियों को संबंधित केंद्रों पर भेजने की तैयारी भी अंतिम चरण में है . सभी केंद्रों पर सुरक्षा वयवस्था के साथ धारा – 144 भी लागु की गयी है . सोमवार शाम प्रचार बंद होते ही गांवों में चुनावी चर्चा और प्रत्याशियों की रणनीति को लेकर सरगर्मी बनी हुई है . वहीँ मुखिया पद उम्मीदवार अंजनी देवी ने वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से बात करते हुए कहा उप मुखिया रहा कर में ने जनता की हर काम पूरा किया , में ने अपने पंचयत में शिक्षा की क्षेत्र में बहुत काम किया हैं और हमारे पंचयत में सड़क की व्यवस्था पूरी तरह ख़राब बनी हुहि थी उसे हमने ठीक किया .अगर मुझे जनता 9 महीने के लिए मौका दिया तो जो काम बांकी है उसे पूरा कर के दिखलाऊंगा. में ने मदारपुर जनता की हित में काम किया हैं और करता लाहूँगा. वही प्रखंड प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी भय या दबाव में आये बिना मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें.