A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेटेक्नोलॉजीधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित — धरती अबा अभियान एवं पौधारोपण कार्यों की प्रगति पर विशेष बल

धार, 7 जुलाई 2025। जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण भौतिक रूप से उपस्थित रहे, जबकि अनुभाग स्तरीय अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

 

बैठक में मुख्य रूप से सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। श्री चौधरी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए और संबंधित अधिकारी नियमित रूप से पोर्टल पर फॉलोअप दर्ज करें। किसी भी स्थिति में शून्य कार्यवाही की प्रवृत्ति नहीं चलेगी।

 

बैठक में अमृत हरित महाअभियान के अंतर्गत जारी पौधारोपण कार्यों की प्रगति पर विशेष चर्चा हुई। श्री चौधरी ने कहा कि इस अभियान को जनभागीदारी से सफल बनाना है। प्रत्येक विभाग को अपने स्तर पर पौधारोपण के लक्ष्य निर्धारित कर समयसीमा में पूर्ण करना होगा।

 

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि किए गए पौधारोपण की जानकारी माय लाइफ पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जाए। अपलोडिंग में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा देरी को गंभीरता से लिया जाएगा। सभी विभागीय नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक प्लांटेशन की फोटो, लोकेशन एवं संबंधित विवरण पोर्टल पर सही तरीके से दर्ज हो।

 

श्री चौधरी ने अधिकारियों से यह भी अपेक्षा जताई कि वे अपने अधीनस्थ अमले को इन निर्देशों से अवगत कराएं तथा समयबद्ध पालन सुनिश्चित करें। पौधारोपण के साथ-साथ उनकी देखरेख की सतत व्यवस्था के लिए भी कार्ययोजना बनाएं।बैठक के अंत में उन्होंने समस्त अधिकारियों से कहा कि शासन की प्राथमिकताओं को दृष्टिगत रखते हुए उत्तरदायित्व का निर्वहन करें और जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चि त करें।

 

Back to top button
error: Content is protected !!