
मनीष कौशिक (एडिटर वंदे भारत न्यूज़ चैनल)
आज दिनांक 7.07.2025 तखतपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम खजुरी के प्राथमिक शाला स्कूल में शला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम रखा गयाजिसमें कक्षा पहली से प्रवेश के लिए बच्चों को तिलक लगा मिठाई खिलाकर और पाठ्यक्रम वितरण किया गया
इस सुअवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना कर प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम आरम्भ किया, उपस्थित रहे
शाला परिवार से प्रधान अध्यापक श्री सखाराम निर्मलकर जी, दिलीप यादव जी, रामारायण कौशिक जी, प्रियंका मिंज,
सोनी मैडम जी, साथ ही ग्राम प्रमुख डॉक्टर वर्मा जी, रामेश्वर ध्रुव जी मोतीलाल यादव जी, अशोक मरावी, गणपत यादव गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे