A2Z सभी खबर सभी जिले की

जीविका दीदी का सिलाई केन्द्रो का शुभारम्भ

प्रेस विज्ञप्ति

जीविका दीदी का सिलाई केंद्रों का शुभारंभ

गया, 7 जुलाई 2025: आज जिले के छह प्रखंडों में जीविका महिला सामुदायिकदा संगठनों द्वारा संचालित दीदी का सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया गया। 5 जुलाई को पांच प्रखंडों में इसे शुरू किया गया है। इसके साथ ही कुल ग्यारह प्रखण्डों में दीदी का सिलाई केंद्रों को खोला जा चुका है। खिज़रसरय, नीमचक बथानी, टनकुप्पा, डुमरिया, फतहपुर और बाँकेबाज़ार में आज इसका शुभारंभ किया गया।

जिले के सभी प्रखंडों में इसे खोला जायेगा। जिला परियोजना प्रबंधक श्री आचार्य मम्मट ने बताया कि बिहार सरकार की एक अहम पहल के तहत तीन से छह साल तक के आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों को हर साल दो सेट पोशाकें दी जाएंगी। इसके लिए बिहार जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, समेकित बल विकास समिति एवं समाज कल्याण विभाग के बीच पटना में एक एमओयू हुआ है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाना बना रोजगार के नए अवसरों से जोड़ना है।

प्रबंधक गैर कृषि श्री विनय कुमार ने बताया कि इन सिलाई इकाइयों के माध्यम से स्थानीय महिलाओं को रोजगर से जुड़ने का अवसर मिलेगा। सिलाई में दक्ष महिलाओं को इस कार्य से जोड़ा गया है। जिले में 3094 महिलाओं द्वारा लगभग एक लाख पोषकों का निर्माण किया जान है। आज तक कुल ग्यारह प्रखंडों में जीविका दीदी का सिलाई केन्द्र की शुरआत हो चुकी है। राज्य से प्राप्त कपड़ों को नीमचक बथानी में कटिंग की जाएगी एवं सभी पाखंडों में स्थित सिलाई केंद्रों में सिलने के लिए भेजा जाएगा। सिलाई के बाद बने पोषक को आंगनबाड़ी के मध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा। स्थानीय जीविका दीदियों में उत्साह इस कार्य को लेकर देखा गया है।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!