A2Z सभी खबर सभी जिले कीकृषिक्राइमखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यखेलगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीधनबादबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

मेरा युवा भारत के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया : अमन राज

मेरा युवा भारत के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया : अमन राज

 

भारत सरकार खेल मंत्रालय की संस्था मेरा युवा भारत के बैनर तले स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के अध्यक्ष अमन राज की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 125 वीं जयंती के शुभ अवसर पर जिला सीएम उत्कृष्ट विद्यालय दुमका में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में देश रत्न से सम्मानित अमित झा सर स्वामी विवेकानंद शिवपहाड़ महिला मंडल के सचिव प्रेरणा प्रभा विद्यालय के छात्रावास के मॉनिटर लक्ष्मी किस्कू उपस्थित हुए। भाषण प्रतियोगिता में दर्जनों छात्रा बहनों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान हरिप्रिया रजक द्वितीय स्थान नीलम रजक तृतीय स्थान मनीषा मुर्मू चतुर्थ स्थान रिया हेंब्रम पंचम स्थान काजल मरांडी, छठा स्थान रितु मुर्मू ने हासिल किया वही मुख्य अतिथि अमित झा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी विचारक महान शिक्षाविद थे जो हम सभी के प्रेरणास्रोत,श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अखंड भारत हेतु समर्पित आपका जीवन आपका त्याग और बलिदान करोड़ों भारत वासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा वही कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे अमन राज ने कहा कि मेरा युवा भारत यह भारत सरकार खेल मंत्रालय के संस्था है जो प्रत्येक युवाओं को आगे बढ़ने का एक मंच देता है मेरा युवा भारत के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़कर उन्हें एक अलग प्लेटफार्म देना, ग्रामीण क्षेत्र से युवाओं को निकाल कर राष्ट्रीय हित तक पहुंचाने का लक्ष्य मेरा युवा भारत का सपना है ज्यादा से ज्यादा युवा मेरा युवा भारत से जुड़कर अपने आप को निखार सकते और अपना सपना पूरा कर सकते हैं वहीं आज भाषण प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दिया कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं अपने आप को किसी से काम नहीं समझना चाहिए और नियंत्रण आगे बढ़ाने की दिशा में चलते रहना चाहिए। इस भाषण प्रतियोगिता में सभी विजेता प्रतिभागियों को डायरी कलाम से पुरस्कृत किया गया। वहीं भाग लिए सभी प्रतिभागी को कलम से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कोशिला मुर्मू कृतिका हसदा किरण कुमारी मरांडी छोटी मुर्मू रिया हेंब्रम सुनीता टुडू संजू मुर्मू रिया किस्कू अमृता हेंब्रम सीमा हसदा स्वीटी सोरेन अनामिका हसदा रश्मि हेंब्रम सोनी मरांडी काजल मरांडी सुजीत मुर्मू रोजमेरी किस्कू सुनीता टुडू रिंकी हेंब्रम मोनिका बास्की एंजिलिना टुडू सुहागिनी मुर्मू अरुणा टुडू पान मुनि मुर्मू रबीता मरांडी रेशमी हेंब्रम मेरिला सोरेन प्रीति प्रिया रिमी सोरेन अंजली सोरेन शाहिद सैकड़ो की संख्या में छात्रा उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!