
रामपुरा(जालौन):- विकास खण्ड रामपुरा में मनरेगा के किये जा चुके पक्के कार्यों के भुगतान के एफटीओ डिलीट होने व गलत तरीके से दूसरे एफटीओ फीड होने के संबंध में शनिवार को ग्राम प्रधानों ने बीडीओ को शिकायती पत्र दिया।
विकास खण्ड रामपुरा की 44 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में कराये गये पक्के कार्यों के भुगतान की प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ी को लेकर विकास खण्ड रामपुरा के प्रधानसंघ अध्यक्ष मंजीत सिंह ग्राम प्रधान मजीठ ने अनेक प्रधानों के साथ मिलकर विकास खण्ड अधिकारी गजेन्द्र सिंह को सामुहिक शिकायती पत्र दिया है। पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधानों ने एक स्वर में कहा कि मनरेगा के पक्के कार्यों का भुगतान नियमानुसार किया जाये। पक्के कार्यों के भुगतान में पक्षपात कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। भुगतान के लिए जो एफटीओ गलत तरीके से फीड कराये गये हैं उन्हें डिलीट कराकर पूर्व की फीडिंग पुनः उसी क्रम में फीड कराई जाएं।
विकास खण्ड अधिकारी गजेंद्र सिंह ने कहा कि मनरेगा के पक्के कार्यों का भुगतान नियमानुसार किया जायेगा। जिसमे सभी ग्राम पंचायतों के भुगतान हो सकेगे।
मौके पर प्रधानसंघ के अध्यक्ष मंजीत सिंह प्रधान मजीठ, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह प्रधान हनुमंतपुरा, अवनीश प्रधान धरमपुरा जागीर, सुरेन्द्र प्रधान छौना, गुड्डी देवी प्रधान धूता आदि सहित कई प्रधान मौजूद रहे।