
जिला संवाददाता हरिओम
यूपी के मैनपुरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को परिवार के 18 साल के युवक ने सुसाइड कर लिया। उसका शव बहन के दुपट्टे से लटका मिला।
शुक्रवार को युवक घर से जामुन खाने की बात कहकर निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया। इसके बाद पिता ने तलाश शुरू की। दोपहर 2 बजे राहगीरों ने घर से एक किमी दूर उसका शव लटका देखा। इसके बाद युवक की मां और पिता को सूचना दी गई। दोनों दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। बेटे की लाश देखकर मां रोते-रोते बेसुध हो गई। पूरी घटना बेवर थाना क्षेत्र के गांव सकत बेवर की है। युवक के दादा हीरालाल ने बताया- मेरा पोता जितेंद्र सुबह 10 बजे घर से खाना खाकर खेतों की तरफ निकला था। उसने कहा था- जामुन खाने जा रहा हूं, थोड़ी देर में लौट आऊंगा। धूप ज्यादा है, इसलिए बहन का दुपट्टा लेकर जा रहा हूं। लेकिन वह काफी देर तक नहीं लौटा। इसके बाद बेटे रामबरन ने उसकी तलाश शुरू कर दी । दोपहर 2 बजे सूचना मिली कि पास के गांव दहेड़ के बाहर ही सतेंद्र के खेत में पोते का शव पेड़ से लटक रहा है। यह सुनते ही घर में चीख-पुकार मच गई। जितेंद्र जो दुपट्टा घर से लेकर गया था, उसी के सहारे उसने फंदा लगाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। पुलिस मुताबिक, जमीन से करीब 7 फीट ऊपर डेड बॉडी लटक रही थी। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मृतक के भाई गजेंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।