
मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ में मुहर्रम का मातमी जुलूश निकाला गया।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ में मुहर्रम का मातमी जुलूश निकाला गया।जुलूश मे शामिल लोगो ने इमाम हुसैन के नारे लगाये।यह जुलूस पूरे गांव का भ्रमण किया।इस दौरान या अली या हुसैन के नारो के साथ पुरा इलाका गुंज उठा।पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद जुलूस खेल स्थल पहुंचा,जहां अस्त्र-शस्त्र खेल प्रदर्शन किया गया।लाठी खेल कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस दौरान एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेल का करतब दिखाया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब पसंद किया।जुलूस के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम देखा गया। मैक्लुस्कीगंज पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात दिखे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जुल्फेकार खान (जिला संगठन सचिव) रांची, मुन्नू शर्मा (D.L.S.A) रांची मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय कुमार बैठा, खलारी प्रखण्ड विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, समाजसेवी अशोक राम, जे एम एम नेता मुबारक अंसारी, एवं सरफराज खान के द्वारा हुटाप,मायापुर ,रहमतनगर साइडिंग, बजारटांड़ खलारी से आए खिलाड़ियों के उम्दा खेल प्रदर्शन के लिए प्राइज का वितरण किया गया। खिलाड़ियों के खेल को देखने वहां काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।