

ब्यूरो चीफ : पृथ्वीराज सरकार(साहिबगंज)
साहिबगंज /उधवा: राधानगर पुलिस ने थाना क्षेत्र मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शनिवार की शाम को राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के नेतृत्व में पैदल फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च राधानगर थाना से निकलते हुए उधवा चौक, जंगलपाड़ा,फुदकीपुर,इंग्लिश,मनिहारी टोला,कटहलबाड़ी,राधानगर,बालूग्राम,पियारपुर,अमानत दियारा सहित अन्य जगहों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च में पुलिस पदाधिकारी के साथ जैव 9 के जवान व शस्त्र बल शामिल थे।इस दौरान थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने लोगों को शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे से मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की।साथ ही उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान हुड़दंग मचाने वाले लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।वही लोगों से कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की कोई धार्मिक पोस्ट ना करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे।पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी हुई है।।साथ ही उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान पुलिसबल पूरी तरह से मुस्तैद है। मस्जिद तथा ईदगाहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।ताकि कोई माहौल को बिगड़ने की कोशिश नहीं कर सके।मैदान में खेल के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी किया जाएगा। वही मोहर्रम कमेटी के सदस्यों को अपने रूट चार्ट के अनुसार ताजिया निकलते हुए अखाड़े की प्रदर्शन करने की बात कही।मौके पर बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवार,एसआई हसनैन अंसारी,पंकज दूबे,अनिल कुमार,एएसआई सुनील कुमार मेहता,मनोज कुमार पासवान,रवि शंकर झा,श्री लाल हांसदा सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।