
आज दिनांक 5.7.2025 को श्रमिकों ने जिला अधिकारी महोदय को श्रम विभाग के अधिकारियों की शिकायत की ।
मजदूरों द्वारा बताया जा रहा है कि लेबर कार्ड की फीस काटने के बावजूद भी श्रम परिवर्तन अधिकारी लेबर कार्ड को रिनूवल नहीं करते हैं मजदूर श्रम विभाग के चक्कर लगा लगा के थक जाता है और मजदूर अपने लेबर कार्ड में बच्चों के नाम जोड़ने और आधार सत्यापन करने और मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए काफी परेशान है लेकिन श्रम प्रवर्तन अधिकारी एक बार भी नहीं उनकी सुनते हैं मजदूर कई बार अपने दस्तावेज श्रम विभाग में जमा कर चुके हैं जिसकी मजदूर अपने पास रिसीविंग दिखा रहे हैं कुछ मजदूरों ने बताया कि श्रमिक अपनी पुत्री कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत श्रम विभाग में अपना आवेदन करता है जिसमें श्रम परिवर्तन अधिकारी ekyc ना होने के कारण आवेदक को निरस्त कर दिया जाता है अधिकारी फोन करके उनको अवगत नहीं करते हैं कि श्रमिक के आवेदन में क्या कमी है केवल निरस्त कर देते है बनवारी , योगेश, सुरेश, राजेंद्र, पप्पू राम, मुकेश, आदि मजदूर ने बताया।