A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेखरगोन

ठिबगाँव बुजुर्ग एवं कुंडिया में नल-जल योजनाओं के संचालन एवं पेयजल गुणवत्ता का प्रशिक्षण सम्पन्न

विस्तृत समाचार:
जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह के निर्देशानुसार, तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में दिनांक 05 जुलाई को विकासखंड गोगांवा की ग्राम पंचायत ठिबगाँव बुजुर्ग एवं कुंडिया में नल-जल योजनाओं के संचालन, संधारण एवं पेयजल गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण में पीएचई विभाग के विकासखंड समन्वयक श्री विजय पाटीदार, रसायनज्ञ श्री रामचंद्र यादव एवं एनआरएलएम ब्लॉक प्रबंधक श्री गजेंद्र राठौड़ द्वारा सहभागियों को पेयजल की गुणवत्ता जांच, क्लोरिनेशन की प्रक्रिया तथा नल-जल योजना के सुचारू संचालन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।

शिविर में महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याएँ, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष एवं सचिव सहित स्थानीय ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करना तथा समुदाय को जल प्रबंधन में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित करना रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!