
महेश्वर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर की सचिव सुश्री प्रीति जैन के निर्देशानुसार महेश्वर स्थित वृद्धाश्रम में रह रहे निराश्रित वृद्धजनों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण महेश्वर आयुष हॉस्पिटल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास डोंगरे द्वारा किया गया। इसके साथ ही पैरामेडिकल टीम द्वारा वृद्धजनों के रक्त नमूने लेकर ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गई। जांच के उपरांत आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।
वृद्धाश्रम के प्रभारी जगदीश रनसोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में प्राधिकरण की सचिव न्यायाधीश द्वारा निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए थे। उसी के पालन में यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न हुआ।