
बिरयानी के रुपये मांगने पर की मारपीट
बिल्सी
थाना क्षेत्र में बिसौली-कासगंज मार्ग स्थित बिल्सी गल्ला मंडी के निकट उस्मान बिरयानी की दुकान चलाता है।शनिवार सुबह अंसार एवं नेत्रपाल बिरयानी खाने आये तभी उन्होंने 400 रूपये की बिरयानी खाई,जब उस्मान ने रुपये मांगे तो वे 100 रुपये देने लगे।इस पर दुकानदार और ग्राहकों में कहा सुनी होने लगी और ग्राहकों ने दुकानदार उस्मान को पीट दिया। मारपीट में घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।
बिरयानी दुकानदार का आरोप है कि मारपीट के दौरान इन लोगों मेरी गुल्लक में रखे रकम का भी सफाया कर दिया। कस्बा इंचार्ज राम मेहर सिंह ने बताया कि बिरयानी के रुपए मांगने को लेकर आपस में विवाद हुआ था जिसमें दो लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया।
जिला संवाददाता विवेक चौहान